जूलियस सीज़रके विरुद्ध उसके शत्रु षड्यन्त्र करनेमें लगे थे। उसके शुभचिन्तकों तथा मित्रोंने सलाह दी – ‘आप अपने अङ्गरक्षक सिपाहियों तथा शस्त्रके बिना अकेले खाली हाथ घूमने अब न निकला करें।’सीज़रने उत्तर दिया- ‘कोई अमर होकर संसारमें नहीं आता, सबको मरना ही पड़ता है। किंतु मुझे एक ही बार मरना है, मृत्युसे भयभीत रहनेवाले तो पल पल मृत्युकी पीड़ा भोगते रहते हैं।’
-सु0 सिं0
His enemies were engaged in conspiring against Julius Caesar. His well-wishers and friends advised – ‘You should not go out alone empty-handed without your bodyguard soldiers and weapons.’ Caesar replied- ‘No one comes into the world as immortal, everyone has to die. But I have to die only once, those who are afraid of death keep on suffering the pain of death every moment.’