परदुःखकातरता
संयुक्त राज्य अमेरिकाके एक प्रेसीडेंट एक बार राजसभामें जा रहे थे। रास्तेमें उन्होंने एक सूअरको कीचड़ में धँसे देखा। सूअर कीचड़से निकलनेके लिये जी-तोड़ प्रयत्न कर रहा था, पर वह जितना ही प्रयत्न करता, उतना ही अधिक कीचड़में धँस जाता। सूअरकी यह दयनीय दशा देखकर प्रेसीडेंट साहबसे नहीं रहा गया। वे अपनी उसी पोशाकसहित कीचड़में कूद पड़े और सूअरको खींचकर बाहर निकाल लाये। समय हो गया था, इसलिये ये उन्हीं कीचड़भरे कपड़ोंको पहने राजसभामें गये। सभाके सदस्य उन्हें उस दशामें देखकर अचरजमें पड़ गये। लोगोंके पूछनेपर उन्होंने सारा हाल कह सुनाया। तब लोग उनकी दयालुताकी भूरि-भूरि प्रशंसा करने लगे। इसपर प्रेसीडेंट साहबने कहा ‘आपलोग व्यर्थ ही मेरी तारीफ कर रहे हैं। मुझे सूअरपर कोई दया नहीं आयी थी, उसे बुरी तरह कीचड़में फँसे देखकर मुझे दुःख हो गया और मैंने अपने दुःखको मिटानेके लिये ही उसे बाहर निकाला। इसमें मैंने सूअरकी कोई भलाई नहीं की, अपनी ही भलाई की; क्योंकि उसे बाहर निकालते ही मेरा दुःख दूर हो गया।’
असलमें प्राणिमात्रके दुःखसे दुखी होकर उन्हें दुःखसे छुड़ानेकी चेष्टाका ही तो नाम ‘दया’ है।
over-sorrow
Once a President of the United States was going to the Rajya Sabha. On the way he saw a pig stuck in the mud. The pig was trying hard to get out of the mud, but the more he tried, the more he got stuck in the mud. Seeing this pathetic condition of the pig, the President could not stand it. He jumped in the mud with his same dress and pulled the pig out. It was time, so he went to the Raj Sabha wearing the same muddy clothes. The members of the assembly were surprised to see him in that condition. On being asked by the people, he narrated the whole situation. Then people started praising his kindness. On this, the President said, ‘You people are praising me in vain. I didn’t feel any pity on the pig, seeing him badly stuck in the mud, I felt sad and I took him out only to erase my sorrow. I didn’t do any good to the pig in this, I did my own good; Because as soon as I took him out, my sorrow went away.’
In fact, being saddened by the suffering of the living beings, the name of ‘kindness’ is the effort to save them from their sorrow.