कर भला तो हो भला

relaxation calmed down meditation

कर भला तो हो भला

सभी मनुष्योंको अपने कर्मोंका फल अवश्य भोगना पड़ता है। अच्छे कर्म करनेका परिणाम सदा शुभ तथा बुरे कर्मका परिणाम अशुभ होता है। परोपकारको सभी श्रेष्ठ कर्मोंमें सर्वोत्तम माना गया है। अतः परोपकारी व्यक्तिको उसके कर्मके फलस्वरूप सद्गति प्राप्त होती है। इसीलिये कहा गया है कि ‘कर भला तो हो भला’।
बहुत पहलेकी बात है, उस समय अमेरिका, यूरोप तथा मध्य एशियाके देशोंमें गुलाम-प्रथा प्रचलित थी। एथेन्स नगरमें एक धनी जमींदार रहता था। उसके पास कई गुलाम थे। जमींदार बड़ा ही निर्दयी था। बात बातपर गुलामोंपर कोड़े बरसाता और उन्हें भूखा रखता। उन्हें जंजीरोंसे बाँधकर रखा जाता और तरह-तरहसे उन्हें कष्ट दिया जाता।
अपने नारकीय जीवनसे तंग आकर उन गुलामोंमेंसे एक मौका पाकर रातके समय वहाँसे भाग निकला। रातभर चलते-चलते वह एक घने जंगलमें जा पहुँचा। अब उसने जंगलमें ही रहनेका निश्चय किया; क्योंकि वह जानता था कि पकड़े जानेपर उसे मृत्युदण्ड दिया जायगा। एक दिन जब वह जंगलमें घूम रहा था, तब उसने एक शेरको देखा। वह पेड़के नीचे बैठा था। गुलामने सोचा कि अब वह शेर उसपर आक्रमण करेगा। मगर उस शेरने धीरेसे गुर्राकर अपना दाहिना अगला पंजा उसकी ओर उठाया। गुलामने देखा कि उसके पंजेमें एक बड़ा-सा काँटा चुभा हुआ है। गुलामकी हिम्मत उस शेरतक जानेकी न हुई, शेर फिर गुर्राया और अपना पंजा उसकी ओर उठाया। उसके चेहरेपर क्रूरता नहीं, बल्कि पीड़ाके भाव दिखायी दे रहे थे। गुलामके मनमें दया आ गयी, उसने सोचा कि उस निर्दयी मालिकके हाथोंसे मरनेकी अपेक्षा यह ज्यादा अच्छा है कि शेर उसे खा जाय। वह शेरके पास गया और उसके पंजेको पकड़कर उसमें चुभा काँटा निकाल दिया। शेर कुछ देर उसे कृतज्ञ दृष्टिसे देखता रहा, फिर धीरे-धीरे एक ओर चला गया।
गुलामको उस जंगलमें रहते हुए एक महीना बीत गया। एक दिन जब वह एक पेड़के नीचे बैठा था, उस समय शिकारके लिये आये हुए सिपाहियोंने उसे देख लिया। जमींदार उसके भागनेकी शिकायत राजासे कर चुका था, अतः सिपाही उसे पकड़कर राजाके पास ले गये। उसे कैदखानेमें बन्द कर दिया गया। राजाने उसे
भूखे शेरके आगे छोड़ने का हुक्म दिया। निर्धारित तिथिको उसे एक बड़ेसे मैदानमें लाया गया। मैदानके चारों और लोहेकी बाड़ लगी थी। बाड़के उस पार लोगोंके बैठनेकी जगह बनी थी। एक ऊँचे मंचपर राजा तथा उसके मन्त्रीगण बैठे थे। फिर कठघरे में बन्द एक शेरको लाया गया, जिसे भूखा रखा गया था। कठघरेके दरवाजेको खोलकर शेरको उस मैदानमें छोड़ दिया गया, जहाँ वह गुलाम था। शेर दहाड़ता हुआ उस गुलामकी ओर दौड़ा, मगर गुलामके पास पहुँचकर अचानक रुक गया। शेर कुछ देर उसकी ओर देखता रहा, फिर सिर झुकाकर ठीक किसी पालतू कुत्तेकी तरह उसके पास आया और उसके शरीरसे अपना शरीर रगड़ने लगा। गुलामने देखा कि यह वही शेर है, जिसके पैरसे उसने काँटा निकाला था। वह शेरके पास बैठ गया और उसके शरीरपर हाथ फेरने लगा।
यह सब देखकर राजासहित सभी लोग आश्चर्यचकित रह गये। राजाने उस गुलामको अपने पास आनेको कहा। शेरको वहीं छोड़कर वह राजाके पास पहुँचा। राजाने उससे इस प्रकारकी घटनाका कारण पूछा। गुलामने सारा किस्सा कह सुनाया। सब कुछ सुनकर राजाने कहा कि अपने साथ किये गये उपकारका बदला शेरने जानवर होते हुए भी चुका दिया। सभीको इससे शिक्षा लेनी चाहिये। इसके बाद राजाने गुलामको बहुत सा धन देकर उसे उसके देश जानेकी आज्ञा दे दी, साथ ही उस शेरको भी मुक्तकर जंगलमें छोड़ दिया गया।

कर भला तो हो भला
सभी मनुष्योंको अपने कर्मोंका फल अवश्य भोगना पड़ता है। अच्छे कर्म करनेका परिणाम सदा शुभ तथा बुरे कर्मका परिणाम अशुभ होता है। परोपकारको सभी श्रेष्ठ कर्मोंमें सर्वोत्तम माना गया है। अतः परोपकारी व्यक्तिको उसके कर्मके फलस्वरूप सद्गति प्राप्त होती है। इसीलिये कहा गया है कि ‘कर भला तो हो भला’।
बहुत पहलेकी बात है, उस समय अमेरिका, यूरोप तथा मध्य एशियाके देशोंमें गुलाम-प्रथा प्रचलित थी। एथेन्स नगरमें एक धनी जमींदार रहता था। उसके पास कई गुलाम थे। जमींदार बड़ा ही निर्दयी था। बात बातपर गुलामोंपर कोड़े बरसाता और उन्हें भूखा रखता। उन्हें जंजीरोंसे बाँधकर रखा जाता और तरह-तरहसे उन्हें कष्ट दिया जाता।
अपने नारकीय जीवनसे तंग आकर उन गुलामोंमेंसे एक मौका पाकर रातके समय वहाँसे भाग निकला। रातभर चलते-चलते वह एक घने जंगलमें जा पहुँचा। अब उसने जंगलमें ही रहनेका निश्चय किया; क्योंकि वह जानता था कि पकड़े जानेपर उसे मृत्युदण्ड दिया जायगा। एक दिन जब वह जंगलमें घूम रहा था, तब उसने एक शेरको देखा। वह पेड़के नीचे बैठा था। गुलामने सोचा कि अब वह शेर उसपर आक्रमण करेगा। मगर उस शेरने धीरेसे गुर्राकर अपना दाहिना अगला पंजा उसकी ओर उठाया। गुलामने देखा कि उसके पंजेमें एक बड़ा-सा काँटा चुभा हुआ है। गुलामकी हिम्मत उस शेरतक जानेकी न हुई, शेर फिर गुर्राया और अपना पंजा उसकी ओर उठाया। उसके चेहरेपर क्रूरता नहीं, बल्कि पीड़ाके भाव दिखायी दे रहे थे। गुलामके मनमें दया आ गयी, उसने सोचा कि उस निर्दयी मालिकके हाथोंसे मरनेकी अपेक्षा यह ज्यादा अच्छा है कि शेर उसे खा जाय। वह शेरके पास गया और उसके पंजेको पकड़कर उसमें चुभा काँटा निकाल दिया। शेर कुछ देर उसे कृतज्ञ दृष्टिसे देखता रहा, फिर धीरे-धीरे एक ओर चला गया।
गुलामको उस जंगलमें रहते हुए एक महीना बीत गया। एक दिन जब वह एक पेड़के नीचे बैठा था, उस समय शिकारके लिये आये हुए सिपाहियोंने उसे देख लिया। जमींदार उसके भागनेकी शिकायत राजासे कर चुका था, अतः सिपाही उसे पकड़कर राजाके पास ले गये। उसे कैदखानेमें बन्द कर दिया गया। राजाने उसे
भूखे शेरके आगे छोड़ने का हुक्म दिया। निर्धारित तिथिको उसे एक बड़ेसे मैदानमें लाया गया। मैदानके चारों और लोहेकी बाड़ लगी थी। बाड़के उस पार लोगोंके बैठनेकी जगह बनी थी। एक ऊँचे मंचपर राजा तथा उसके मन्त्रीगण बैठे थे। फिर कठघरे में बन्द एक शेरको लाया गया, जिसे भूखा रखा गया था। कठघरेके दरवाजेको खोलकर शेरको उस मैदानमें छोड़ दिया गया, जहाँ वह गुलाम था। शेर दहाड़ता हुआ उस गुलामकी ओर दौड़ा, मगर गुलामके पास पहुँचकर अचानक रुक गया। शेर कुछ देर उसकी ओर देखता रहा, फिर सिर झुकाकर ठीक किसी पालतू कुत्तेकी तरह उसके पास आया और उसके शरीरसे अपना शरीर रगड़ने लगा। गुलामने देखा कि यह वही शेर है, जिसके पैरसे उसने काँटा निकाला था। वह शेरके पास बैठ गया और उसके शरीरपर हाथ फेरने लगा।
यह सब देखकर राजासहित सभी लोग आश्चर्यचकित रह गये। राजाने उस गुलामको अपने पास आनेको कहा। शेरको वहीं छोड़कर वह राजाके पास पहुँचा। राजाने उससे इस प्रकारकी घटनाका कारण पूछा। गुलामने सारा किस्सा कह सुनाया। सब कुछ सुनकर राजाने कहा कि अपने साथ किये गये उपकारका बदला शेरने जानवर होते हुए भी चुका दिया। सभीको इससे शिक्षा लेनी चाहिये। इसके बाद राजाने गुलामको बहुत सा धन देकर उसे उसके देश जानेकी आज्ञा दे दी, साथ ही उस शेरको भी मुक्तकर जंगलमें छोड़ दिया गया।

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on pinterest
Share on telegram
Share on email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *