सोमनाथ
गणपति महोत्सव की धूम चारो ओर मची है. बात अगर बप्पा की हो रही हो तो उनकी प्रिय वस्तुओं की जानकारी होना भी आवश्यक है. किसी भी धार्मिक कार्य में सबसे पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती है। इन्हें विघ्न विनाशक भी कहा जाता है जो कि आने वाली कठिनाइयों को को दूर कर हमारे सभी कार्य अच्छे से संपन्न कर देते हैं।
आइये जानते हैं की गणेश जी को कौन-कौन सी वस्तु प्रिय है, जिससे आप उन्हें खुश कर सकते हैं।
मोदक
विघ्न विनाशक गणेश को बहुत अधिक भूख लगती है और इनका उदर भी बहुत बड़ा है। अतः इनका एक नाम लंबोदर के नाम से भी पुकारा जाता है। इन्हें स्वादिष्ट भोजन तथा मोदक यानि लड्डू चाहे बेसन का हो या मोतीचूर का सबसे अधिक प्रिय है।
गेंदा फूल-
इनकी पूजा में वैसे तो कोई भी पीले फूल इन्हें चढ़ाए जा सकते हैं, लेकिन पीला गेंदा का फूल इन्हें अति प्रिय है। इसके अलावे गेंदा फूल की माला इन्हें बहुत भाती है इसलिए माला जरूर चढाएं।
दूर्वा (घास)-
गणेश जी को दूर्वा, फूलों से भी अधिक प्रिय है। इसलिए दूर्वा दल को इनके मस्तक पर चढ़ाना चाहिए तीन या पांच फुनगी वाले दूर्वा दल ही चढ़ाना चाहिए।
शंख-
भगवान गणेश जी के चार हाथों में से एक हाथ में शंख है। गणेश जी की शंख को ध्वनि अति प्रिय है। इसलिए इनकी आरती में विशेष रूप से शंख बजाना चाहिए।
🚩🕉️भगवान गजानन को हनुमान के तरह ही केला खान बेहद पसंद है। इनका एक अन्य नाम गजमुख है, जिस प्रकार हाथी को केले खाना पसंद है। उसी प्रकार भगवान गणेश का अति प्रिय फल केला है।
जय जगन्नाथ
Somnath
There is a lot of excitement about Ganpati Mahotsav all around. If we are talking about Bappa, then it is important to know about his favorite things. Lord Ganesha is worshiped first in any religious work. They are also called destroyers of obstacles who remove the upcoming difficulties and complete all our work well.
Let us know which things Lord Ganesha likes, with the help of which you can make him happy.
Modak
Ganesha, the destroyer of obstacles, has a huge appetite and his stomach is also very big. Hence one of their names is also called as Lambodar. They love delicious food and Modak i.e. Laddus whether made of gram flour or Motichoor the most.
Marigold-
Although any yellow flower can be offered to him in his worship, but yellow marigold flower is very dear to him. Apart from this, they like the garland of marigold flowers very much, hence they must offer the garland.
Durva (grass)-
Lord Ganesha loves Durva more than flowers. Therefore, Durva Dal should be offered on their head. Only Durva Dal with three or five feathers should be offered.
shell-
Lord Ganesha has a conch in one of his four hands. Lord Ganesha loves the sound of his conch very much. Therefore, conch should be blown especially in their Aarti.
🚩🕉️Lord Gajanan likes eating banana very much like Hanuman. Their other name is Gajmukh, just like the elephant likes to eat bananas. Similarly, the most favorite fruit of Lord Ganesha is banana.
Jai Jagannath