श्रीमदभागवतमहापुराण में भगवन्नाम महिमा ( पोस्ट 13 )

WhatsApp Image 2022 09 10 at 15.39.14

गत पोस्ट से आगे………..
विष्णुदूतों द्वारा भागवतधर्म – निरूपण और
अजामिल का परमधामगमन


श्रीशुकदेवजी कहते हैं – परीक्षित ! उन भगवान के पार्षद महात्माओं का केवल थोड़ी ही देर के लिये सत्संग हुआ था | इतने में ही अजामिल के चित में संसार के प्रति तीव्र वैराग्य हो गया | वे सबके सम्बन्ध और मोह को छोड़कर हरिद्वार चले गये ||३९|| उस देव स्थान में जाकर वे भगवान् के मन्दिर में आसन से बैठ गये और उन्होंने योग मार्ग का आश्रय लेकर अपनी सारी इन्द्रियों को विषयों से हटाकर मन में लीन कर लिया और मन को बुध्दि में मिला दिया ||४०|| इसके बाद आत्मचिन्तन के द्वारा उन्होंने बुध्दि को विषयों से पृथक कर लिया तथा भगवान् के धाम अनुभव स्वरूप परब्रह्म में जोड़ दिया ||४१|| इस प्रकार जब अजामिल की बुध्दि त्रिगुणमयी प्रकृति से ऊपर उठकर भगवान् के स्वरूप में स्थित हो गयी, तब उन्होंने देखा कि उनके सामने वे ही चारों पार्षद, जिन्हें उन्होंने पहले देखा था, खड़े हैं | अजामिल ने सिर झुकाकर उन्हें नमस्कार किया ||४२|| उनका दर्शन पाने के बाद उन्होंने उस तीर्थस्थान में गंगा के तट पर अपना शरीर त्याग दिया और तत्काल भगवान् के पार्षदों का स्वरूप प्राप्त कर लिया ||४३|| अजामिल भगवान् के पार्षदों के साथ स्वर्णमय विमान पर आरूढ़ होकर आकाशमार्ग से भगवान् लक्ष्मीपति के निवास स्थान बैकुण्ठ को चले गये ||४४||
परीक्षित अजामिल के दासी का सहवास करके सारा धर्म-कर्म चौपट कर दिया था | वे अपने निन्दित कर्म के कारण पतित हो गये थे | नियमों से च्युत हो जाने के कारण उन्हें नरक में गिराया जा रहा था | परन्तु भगवान् के एक नाम का उच्चारण करने मात्र से वे उससे तत्काल मुक्त हो गये ||४५|| जो लोग इस संसार बन्धन से मुक्त होना चाहते हैं, उनके लिये अपने चरणों के स्पर्श से तीर्थों को भी तीर्थ बनाने वाले भगवान् के नाम से बढ़कर और कोई साधन नहीं है; क्योंकि नाम का आश्रय लेने से मनुष्य का मन फिर कर्म के पचड़ों में नहीं पड़ता | भगवन्नाम के अतिरिक्त और किसी प्रायश्चित का आश्रय लेने पर मन रजोगुण और तमोगुण से ग्रस्त ही रहता है तथा पापों का पूरा-पूरा नाश भी नहीं होता ||४६||
परीक्षित यह इतिहास अत्यन्त गोपनीय और समस्त पापों का नाश करने वाला है | जो पुरुष श्रध्दा और भक्ति के साथ इसका श्रवण-कीर्तन करता है, वह नरक में कभी नहीं जाता | यमराज के दूत तो आँख उठाकर उसकी ओर देख तक नहीं सकते | उस पुरुष का जीवन चाहे पापमय क्यों न रहा हो, बैकुण्ठ लोक में उसकी पूजा होती है ||४७-४८|| परीक्षित ! देखो-अजामिल जैसे पापी ने मृत्यु के समय पुत्र के बहाने भगवान् के नाम का उच्चारण किया ! उसे भी बैकुण्ठ की प्राप्ति हो गयी ! फिर जो लोग श्रध्दा के साथ भगवन्नाम का उच्चारण करते हैं, उनकी तो बात ही क्या है ||४९||
— :: x :: — — :: x :: —
शेष आगामी पोस्ट में |
गीताप्रेस, गोरखपुर द्वारा प्रकाशित पुस्तक परम सेवा पुस्तक कोड १९४४ से |
— :: x :: — — :: x :: —



गत पोस्ट से आगे……….. विष्णुदूतों द्वारा भागवतधर्म – निरूपण और अजामिल का परमधामगमन श्रीशुकदेवजी कहते हैं – परीक्षित ! उन भगवान के पार्षद महात्माओं का केवल थोड़ी ही देर के लिये सत्संग हुआ था | इतने में ही अजामिल के चित में संसार के प्रति तीव्र वैराग्य हो गया | वे सबके सम्बन्ध और मोह को छोड़कर हरिद्वार चले गये ||३९|| उस देव स्थान में जाकर वे भगवान् के मन्दिर में आसन से बैठ गये और उन्होंने योग मार्ग का आश्रय लेकर अपनी सारी इन्द्रियों को विषयों से हटाकर मन में लीन कर लिया और मन को बुध्दि में मिला दिया ||४०|| इसके बाद आत्मचिन्तन के द्वारा उन्होंने बुध्दि को विषयों से पृथक कर लिया तथा भगवान् के धाम अनुभव स्वरूप परब्रह्म में जोड़ दिया ||४१|| इस प्रकार जब अजामिल की बुध्दि त्रिगुणमयी प्रकृति से ऊपर उठकर भगवान् के स्वरूप में स्थित हो गयी, तब उन्होंने देखा कि उनके सामने वे ही चारों पार्षद, जिन्हें उन्होंने पहले देखा था, खड़े हैं | अजामिल ने सिर झुकाकर उन्हें नमस्कार किया ||४२|| उनका दर्शन पाने के बाद उन्होंने उस तीर्थस्थान में गंगा के तट पर अपना शरीर त्याग दिया और तत्काल भगवान् के पार्षदों का स्वरूप प्राप्त कर लिया ||४३|| अजामिल भगवान् के पार्षदों के साथ स्वर्णमय विमान पर आरूढ़ होकर आकाशमार्ग से भगवान् लक्ष्मीपति के निवास स्थान बैकुण्ठ को चले गये ||४४|| परीक्षित अजामिल के दासी का सहवास करके सारा धर्म-कर्म चौपट कर दिया था | वे अपने निन्दित कर्म के कारण पतित हो गये थे | नियमों से च्युत हो जाने के कारण उन्हें नरक में गिराया जा रहा था | परन्तु भगवान् के एक नाम का उच्चारण करने मात्र से वे उससे तत्काल मुक्त हो गये ||४५|| जो लोग इस संसार बन्धन से मुक्त होना चाहते हैं, उनके लिये अपने चरणों के स्पर्श से तीर्थों को भी तीर्थ बनाने वाले भगवान् के नाम से बढ़कर और कोई साधन नहीं है; क्योंकि नाम का आश्रय लेने से मनुष्य का मन फिर कर्म के पचड़ों में नहीं पड़ता | भगवन्नाम के अतिरिक्त और किसी प्रायश्चित का आश्रय लेने पर मन रजोगुण और तमोगुण से ग्रस्त ही रहता है तथा पापों का पूरा-पूरा नाश भी नहीं होता ||४६|| परीक्षित यह इतिहास अत्यन्त गोपनीय और समस्त पापों का नाश करने वाला है | जो पुरुष श्रध्दा और भक्ति के साथ इसका श्रवण-कीर्तन करता है, वह नरक में कभी नहीं जाता | यमराज के दूत तो आँख उठाकर उसकी ओर देख तक नहीं सकते | उस पुरुष का जीवन चाहे पापमय क्यों न रहा हो, बैकुण्ठ लोक में उसकी पूजा होती है ||४७-४८|| परीक्षित ! देखो-अजामिल जैसे पापी ने मृत्यु के समय पुत्र के बहाने भगवान् के नाम का उच्चारण किया ! उसे भी बैकुण्ठ की प्राप्ति हो गयी ! फिर जो लोग श्रध्दा के साथ भगवन्नाम का उच्चारण करते हैं, उनकी तो बात ही क्या है ||४९|| — :: x :: — — :: x :: — शेष आगामी पोस्ट में | गीताप्रेस, गोरखपुर द्वारा प्रकाशित पुस्तक परम सेवा पुस्तक कोड १९४४ से | — :: x :: — — :: x :: —

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on pinterest
Share on telegram
Share on email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *